AIMIM chief Asaduddin Owaisi once again highlighted CAA's flaws in the Lok Sabha. Owaisi said that CAA also gives and takes citizenship. Owaisi said that I am the father of intruders, not infiltrators. NPR NRC is the same. Owaisi also said, Shoot me, I am ready to die.
AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में एक बार फिर से CAA की खामियां गिनाईं। ओवैसी ने कहा कि सीएए नागरिकता देता भी है और लेता भी है.. साथ ही ओवैसी ने कहा कि मैं घुसपैठी नहीं घुसपैठियों का बाप हूं। एनपीआर एनआरसी एक ही है. ओवैसी ने ये भी कहा कि मुझे मारो गोली मैं मरने को तैयार हूं...
#AsaduddinOwaisi #LokSabha #oneindiahindi